रविवार, 8 दिसंबर 2019

यह संदेश पहुँचाना उनको जो भी सोये हैं।



यह संदेश
पहुँचाना उनको
जो भी सोये हैं।


जगाना तो है
जो गहरी नींद में
अब तक हैं।


बडी उम्मीद
उनसे लगाये हैं
भरमाये हैं।


नाता तोड़ दो
भरमना छोड दो
अपने लिए।


हमारी बात
मानो अगर तुम
पीना छोड दो।


डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें