शनिवार, 19 जुलाई 2025

तेरे राज्य में


 

तेरे राज्य में
कौन सुरक्षित है
बताओ जरा  !

तुम्हारे साथी
जो जो अपराधी हैं 
उनके सिवा !

बहुत सारे 
अपराधी बैठे हैं 
तुम्हारे यहाँ !

कल तक तो 
तुम्हारे बयानों में 
जो जो आते थे !

वह लुटेरे
जिन्हें तुम पाले हो 
सरकारों में !

-डॉ लाल रत्नाकर