बुधवार, 23 जुलाई 2025

बुरे दौर में, झूठ बोलने वाले, कौन कौन हैं?


बुरे दौर में 
झूठ बोलने वाले 
कौन कौन हैं?

कुछ लोगों ने 
किया होगा बिलाप 
कौन है वह?

पहचान के 
कोई प्रतिमान है 
संविधान में?

मनुस्मृति में 
तो लिखा है बहुत 
अमानवीय !

कौन पढ़ेगा 
यह किसने रचा
किसके लिए?

- डॉ लाल रत्नाकर

सोमवार, 21 जुलाई 2025

गगन धरा रह गया है यहां सब विनशा।


गगन धरा
रह गया है यहां
सब विनशा।


काल लाल हो
जंग किससे तेरी
तय हो चुका!


अब हमारे
तुम्हारे लिए कुछ
जरूरी नहीं।


यह मुकाम
पा लिया है उसने
मुश्किल तेरा।


-डॉ लाल रत्नाकर

शनिवार, 19 जुलाई 2025

तेरे राज्य में


 

तेरे राज्य में
कौन सुरक्षित है
बताओ जरा  !

तुम्हारे साथी
जो जो अपराधी हैं 
उनके सिवा !

बहुत सारे 
अपराधी बैठे हैं 
तुम्हारे यहाँ !

कल तक तो 
तुम्हारे बयानों में 
जो जो आते थे !

वह लुटेरे
जिन्हें तुम पाले हो 
सरकारों में !

-डॉ लाल रत्नाकर