शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सही चुनाव अगर हुआ होता




चलो माना कि
तुम्हें  हमने चुना
किसके लिए।

तुमने हद
पार कर दी क्यों
उसके लिए।

सही चुनाव
अगर हुआ होता
तो कैसे आते।

गलत हुआ
यह कौन जानता
तेरी योजना।

उपाय तेरा
होगा ही हटाने का
तुम्हारे पास।

डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें