शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

इंशा कौन है!


कौन है हिंदू 
कौन मुसलमान
इंशा कौन है!

भक्त जनों के
सुर तो मधुर है
मन हैं काले!

देश जाति का
अभिमान नहीं है
केवल लूट।

ऐसे कैसे हैं
शासक मेरे तेरे
कौन बनाया।

कैसे बने हो
पता तुम्हें है कैसे
शासक जो हो।


डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें