रविवार, 24 अगस्त 2025

अभिमान ना सम्मान बहुत हो इंसान वही ।


अभिमान ना
सम्मान बहुत हो
इंसान वही ।

जग ख़ाली है
समय बवाली है
अज्ञान पूर्ण ।

वह विगत 
वर्तमान जिनका
महान सदा ।

संस्कार मिला
सम्पदा असली है
बाक़ी नकली ।

आशीर्वाद है 
जिनका सानिध्य  ही
पहचान हो !

डा.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें