वह सुबह
कब आएगी बता
पता उसका।
जब अमन
पहुंचेगा बस्ती में
भारतीयों के।
हर जाति के
हर धर्म के घर
सत्य संदेश।
बताये कौन
बुरी खबर वह
कब लाएगा।
काली रात की
सियाह तसबीर
हटा पाएगा !
-डॉ लाल रत्नाकर
"आमतौर पर आज की व्यवस्था में जिस तरह के लोग आ गए हैं वह निश्चित रूप से हमेशा स्वभाव से गुंडा आचरण रखने वाले लोग हैं। उनसे आप किस तरह के आचरण की उम्मीद करते हैं यह विचारणीय है।
व्यवस्था के मामले में जिस तरह के लोग आगे आए हैं वह निश्चित रूप से अव्यवस्थित लोग हैं।
x
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें