रविवार, 6 अप्रैल 2025

तेरी नियत पता तो है सबको कितनी साफ़ !

 


तेरी नियत 
पता तो है सबको 
कितनी साफ़ !

अब तक है 
सबकी नज़रों में 
जग जाहिर !

कहते हो क्या 
करते रहो हो क्या 
सब जानते !

किसको बना 
बेवकूफ रहे हो 
हम सबको !

सब पता है 
तुम्हारी नियत से 
हमारे हाल !

- डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें