मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

आम आदमी आदमी से अलग खास कैसे हो।

 आम आदमी 
आदमी से अलग 
खास कैसे हो। 

कोई उपाय 
हो तो बताइए जरा
सुलभ हो तो। 

नहीं जानता 
किस खास आदमी 
की तलाश है। 

जो दगाबाज 
निकम्मा उचक्का हो 
मिला दीजिए। 

खुश होएगा 
अपने जैसा पाकर
वह इंसान। 

डॉ लाल रत्नाकर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें