रविवार, 23 मार्च 2025

समय साथ देता अगर मेरा इतना बड़ा।

समय साथ
देता अगर मेरा
इतना बड़ा।

शिष्यत्व होता
कुटुंब ज्ञान का ही
नए विधान।

हम रचते
युग ऐतिहासिक
गढ़ते ऐसा।

रोजगार के
स्वार्थ चढ़ा यौवन
क्रिएशन का।

नहीं कोई है
युग निर्माता अब
सब हो भक्त।

डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें