गुरुवार, 20 मार्च 2025

अस्पताल में रोगियों की भीड़ है डाक्टर कहां।


अस्पताल में 
रोगियों की भीड़ है 
डाक्टर कहां।

बिमार कौन
कौन कौन स्वस्थ्य 
संख्या कितनी।

कोई आंकड़ा 
नहीं मिलता रोगी
कौन बताए।

यह सवाल 
जुबां जुबां पर है
जवाब नहीं।

सबका साथ 
सबका स्वास्थ्य कहां
दिखाई दिया।

डॉ लाल रत्नाकर 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें